उत्तराखंड में 10 तक बारिश का येलो अलर्ट, दून सहित इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा

उत्तराखंड में 10 तक बारिश का येलो अलर्ट, दून सहित इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा

मौसम विभाग ने राज्य में 10 तक के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार, आकाशीय बिजली गिरने के साथ गर्जना का येलो अलर्ट है।  8 को भी पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार, आकाशीय बिजली गिरने मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून, नैनीताल, चम्पावत व पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 9 को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

10 को भी देहरादून, टिहनी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश के साथ तीव्र बौछार होने के चलते येलो अलर्ट रहेगा। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 11 के बाद भी बारिश में कुछ कमी आ सकती है। अगस्त के शुरूआती हफ्ते येलो व ऑरेंज अलर्ट के रहे हैं। आपको बता दें कि बारिश के बाद प्रदेश के कई जिलों में नेशनल हाईवे सहित सड़कें बंद हो गई हैं। बंद सड़कों को खोलने का कार्य कर रही नोडल एजेंसी के सामने खराब माैसम चुनौती बना हुआ है।

उत्तराखंड