बीती रात नई टिहरी में हुआ हादसा, कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत और एक घायल

बीती रात नई टिहरी में हुआ हादसा, कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत और एक घायल

उत्तराखंड के नई टिहरी में बीती रात को टिपरी-कांडीखाल मोटर मार्ग पर एक कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं एक घायल है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत-बचाव कार्य कर घायल और मृतकों को खाई से निकाला।

दो लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक मेहराब गांव के घेराबैंड के समीप एक वेगनार कार (संख्या यूके 09 ए 9329) अनियंत्रित होकर सड़क से 400 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


वाहन में तीन लोग सवार थे। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी मैं भर्ती किया गया है।  बताया जा रहा है तीनों व्यक्ति सहकारी बैंक व समितियों के कर्मचारी थे। तीनों गुरुवार की रात 11 बजे शादी समारोह से वापस टिहरी लौट रहे थे।

मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नई टिहरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना में तेजपाल सिंह (36) पुत्र किशोरी लाल निवासी उठड़ जखणीधार और नरेंद्र राणा (30) पुत्र केदार सिंह निवासी फलेंडा घनसाली की मृत्यु हो गई। जबकि दीपक कुमार (31) पुत्र किशोरी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सुबह मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

अन्य खबर