विधानमंडल दल व कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आज, विस सत्र के लिए तय होगा एजेंडा

विधानमंडल दल व कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आज, विस सत्र के लिए तय होगा एजेंडा

आगामी 23 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए विधानमंडल दल और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक 19 अगस्त को होगी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पांच दिवसीय सत्र के लिए एजेंडा तय किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानमंडल दल और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी। अग्रवाल ने बताया कि दोनों बैठकों में 23 से 27 अगस्त तक चलने वाले सत्र को लेकर विधायी कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही पक्ष और विपक्ष से सदन को सुचारु रूप से संचालन करने के लिए पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की जाएगी।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, गोविंद सिंह कुंजवाल, खजान दास, करन माहरा शामिल होंगे। जबकि विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ विधायी कार्यों में चर्चा कर सत्र के लिए एजेंडा तय किया जाएगा।

23 से 27 अगस्त तक चलेगा विधानसभा सत्र
विधानसभा का मानसून सत्र 23 से 27 अगस्त तक चलेगा। विधानसभा ने सत्र के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में सभी सदस्यों को सूचित किया है। विधानसभा प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल की ओर से सभी सदस्यों को सत्र की सूचना भेजी गई है। सत्र के पहले दिन सरकार कई विधेयकों को सदन पटल पर रखेगी। अन्य दिनों में विधायी कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।

अन्य खबर