अल्मोड़ा पुलिस एवं साईबर सेल ने लाखों के मोबाइल फोन किये बरामद

अल्मोड़ा पुलिस एवं साईबर सेल ने लाखों के मोबाइल फोन किये बरामद

अल्मोड़ा: मोबाइल खोने संबंधित शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए अल्मोड़ा पुलिस और साइबर सेल लाखों रुपए के मोबाइल बरामद कर किए हैं। इसके साथ ही जिन्होंने गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उनसे संपर्क कर लौटाने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक के कुशल नेतृत्व में साइबर सेल अल्मोड़ा व थाना पुलिस टीम ने माह फरवरी अौर मार्च 2022 में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खोये हुए करीब 10 लाख रुपए की कीमत के 65 मोबाइल फोन अलग अलग कंपनी के बरामद किए हैं।

गुरुवार को बरामद मोबाइल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये गए । शिकायतकर्ताओं को उनके कीमती मोबाइल मिल जाने से चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। इसके साथ ही लोगों ने अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ने अल्मोड़ा की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपका मोबाइल खो जाता है तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सैल (9411137157) को सूचित करें। जिससे आवश्यक ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू कर पुलिस टीम मोबाइल बरामद कर सके।

मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर सरकार ने एक हेल्प लाइन नंबर 14422 जारी किया है। इस नंबर भी काल करने या एसएमएस भेजने पर रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी। इसके साथ पुलिस और सेवा प्रदाता कंपनी माबाइल की खोज शुरू कर देगी।

उत्तराखंड