चुनावी सियासत गरमाने को शनिवार को आएंगे अमित शाह,जनसभा की तैयारी पूरी

चुनावी सियासत गरमाने को शनिवार को आएंगे अमित शाह,जनसभा की तैयारी पूरी

उत्तराखंड में चुनावी सियासत गरमाने को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड आएंगे। यहां वह राजधानी देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभी की तैयारी पूरी हो चुकी है।

30 को गृहमंत्री शाह जाएंगे शांतिकुंज 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 30 अक्टूबर को शांतिकुंज जाएंगे। गृहमंत्री शांतिकुंज स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मृत्युजंय सभागार आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम अपराह्न चार बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह हरिद्वार के वरिष्ठ संतों से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि, अभी तक गृहमंत्री के हरिद्वार आने का जिला प्रशासन और शांतिकुंज की तरफ से कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को गृहमंत्री के हरिद्वार आने के कार्यक्रम के मिनट्स जारी हो सकते हैं।

एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटने वाले हैं। पार्टी ने अमित शाह की जनसभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है।

विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी
देहरादून नगर निगम के हर वार्ड से 1000 लोग जनसभा में लाने का टारगेट तय किया गया है। कैंट एरिया के 12 वार्डों से भी एक-एक हजार लोगों को जनसभा में लाया जाएगा। पार्टी ने शाह की रैली में तय लक्ष्य के अनुरूप भीड़ जुटाने के लिए शहर विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

100 बसों का इंतजाम किया
देहरादून के ग्रामीण मंडलों से भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने 100 बसों का इंतजाम किया गया है। नगर निगम के वार्डों में छोटे वाहनों से भीड़ रैली स्थल तक लाई जाएगी।

अमित शाह ने किया था आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 21 अक्तूबर को उत्तराखंड गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। शाह ने करीब दो घंटे तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया। उत्तराखंड में 17 से 19 अक्तूबर तक बारिश ने जमकर कहर बरपाया था।

अन्य खबर