राजधानी देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज निकालेंगी बाइक

राजधानी देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज निकालेंगी बाइक

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं स्कूटी रैली निकालेंगी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदाता अभियान जागरूकता के लिए जोड़ा गया है।

राज्य निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में रैली का आयोजन किया जाएगा। परेड ग्राउंड से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दो समूह मतदाता जागरूकता रैली निकालेंगे। एक ग्रुप सर्वे चौक होते हुए रायपुर तक रैली निकालेगा, जबकि दूसरा ग्रुप ईसी रोड होते हुए रिस्पना तक रैली निकालेगा।

आज और कल बीएलओ से मिलें और बनवाएं वोट
अगर आपने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है तो दो दिन के विशेष शिविर में वोट बनवा सकते हैं। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर बैठे मिलेंगे। निर्वाचन कार्यालय की ओर से इन दिनों नए वोटर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 13 और 14 नवंबर और 27 व 28 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि जो लोग एक जनवरी 2022 या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वह एक से 30 नवंबर तक अपना वोट जरूर बनवाएं। इसी के साथ पहले से वोटर लिस्ट में दर्ज मतदाता, वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांच लें। किसी भी नागरिक के पास वोटर कार्ड होना ही पर्याप्त नहीं है। उनका नाम वोटरलिस्ट में भी होना बहुत जरूरी है।

इसलिए वोटरलिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक कर लें। आप आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in और voterportal.eci.gov.in पर अपना वोट चेक करने के साथ ही वोट बनवा भी सकते हैं। इसके अलावा अपने बूथ पर जाकर बीएलओ से मिल सकते हैं।

अन्य खबर