अंकिता हत्याकांड: पुलकित आर्य का बड़ा भाई भी राज्यमंत्री

अंकिता हत्याकांड: पुलकित आर्य का बड़ा भाई भी राज्यमंत्री

विगत 18 सितम्बर 2022 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वन्तरा रिसोर्ट में कार्य करने वाली युवती अंकिता भंडारी, उम्र- 19 वर्ष निवासी- डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी अचानक लापता हो गयी थी।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। अंकिता की गुमशुदगी मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। इनमें पुलकित आर्य बीजेपी नेता डॉ. विनोद आर्य का बेटा है। विनोद आर्य पूर्व में राज्यमंत्री रह चुका है और इसका बड़ा भाई अंकित आर्य ओबीसी आयोग में उपाध्यक्ष है और सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्रप्त है

अंकिता भंडारी का कातिल हत्यारा और कोई नही उतराखंड सरकार में राज्यमंत्री डाक्टर अंकित आर्य का भाई पुलकित आर्य है। इनके पिताजी डाक्टर विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार में लगातार तीन बार राज्यमंत्री रह चुके हैं। पिता पूर्व मंत्री ओर भाई राज्य मंत्री इसी धौंस में अंकित आर्य के भाई व विनोद आर्य के छोटे बेटे पुलकित ने एक गरीब पहाड़ी की बेटी के साथ जाने क्या क्या करके उसकी हत्या कर दी अपनी तीन दोस्तो के साथ मिलकर l सूत्र बताते है इनकी जगह जगह पर बेनामी संपतिया हैं व बड़े बड़े प्राइवेट गेस्ट हाउस हैं सूत्र बताते है इमलीखेड़ा में आर्य परिवार के अंडरग्राउंड गेस्टहाउस है जहाँ पूरी तरह से अवैध कार्य किये जाते है रुपए के दम पर पहले बाप तीन बार मंत्री बना तो अब वर्तमान में इनका बड़ा बेटा डाक्टर अंकित आर्य को मंत्री बनाया गया है जो अभी भी मंत्री हैं उत्तराखंड पिछड़ा आयोग में राज्यमंत्री डाक्टर अंकित आर्य है उत्तराखंड सरकार को तुरंत इसे बर्खास्त कर देना चाहिए।

सूत्रों से पता चला है कि आर्य परिवार अंकिता से वेश्यावृत्ति करवाना चाह रहे थे मगर अंकिता एक आत्मनिर्भर लड़की थी वह मेहनत कर आगे बढ़ना चाहती थी और वह इनकी बात जब नही मानी तो पुलकित ने इसकी हत्या कर दी।

उत्तराखंड