12 से 16 दिसंबर हरिद्वार जिले में रहेगी भाजपा विजय संकल्प यात्रा

12 से 16 दिसंबर हरिद्वार जिले में रहेगी भाजपा विजय संकल्प यात्रा

भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि भाजपा की विजय संकल्प यात्रा 12 से 16 दिसंबर तक हरिद्वार में रहेगी। यात्रा के माध्यम से भाजपा, प्रदेश सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियां बताएगी और 2022 में जीत का संकल्प लेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने की उम्मीद है हालांकि अब तक उनका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

देहरादून स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय से शुरू होगी यात्रा

सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित विधानसभा प्रभारियों और विधायकों की बैठक में भट्ट ने कहा कि यात्रा 11 दिसंबर को देहरादून स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय से शुरू होगी। 12 को ऋषिकेश से शुरू होकर दोपहर 3 बजे हरिद्वार में प्रवेश करेगी। 12 को हरिद्वार में रात्रि विश्राम के बाद 13 दिसंबर को यात्रा रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर और खानपुर पहुंचेगी। 14 को भगवानपुर, झबरेड़ा, मंगलौर विधानसभा और 15 दिसंबर को रुड़की, पिरान कलियर और ज्वालापुर पहुंचेगी। 16 दिसंबर को रानीपुर और हरिद्वार ग्रामीण के लालढांग होते हुए यात्रा कोटद्वार जाएगी।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि यात्रा की तैयारी और सफलता के लिए आगामी दो दिनों में सभी विधानसभा स्तर पर बैठकें की जाएंगी। इस दौरान जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदेश सैनी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, सुबोध राकेश, जय भगवान सैनी, ऋषिपाल बालियान, सुशील चौहान, मनोज गर्ग, शोभाराम प्रजापति आदि मौजूद थे।

इनको मिली जिम्मेदारी

यात्रा का प्रभारी सुरेंद्र चौधरी, सह प्रभारी जिला महामंत्री विकास तिवारी एवं आदेश सैनी को बनाया है। आवास एवं भोजन प्रमुख संदीप गोयल देशपाल, रोड प्रचार एवं शो प्रमुख सुनील सैनी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर, विदित शर्मा, कमल सैनी, प्रचार प्रमुख लव शर्मा, जितेंद्र चौधरी, मीडिया प्रमुख सुशील त्यागी, लव शर्मा, सुशील रावत, यात्रा स्वागत प्रमुख महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, रीमा गुप्ता, प्रतिभा चौहान को बनाया गया है। सोशल मीडिया की जिम्मेदारी मोहित वर्मा को सौंपी गई है।

अन्य खबर