देहरादून। डोईवाला आसपास क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। भानियावाला में युवा मोर्चा ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इसे पूर्व मुख्यमंत्री व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रानीपोखरी थालो भोगपुर दूधली जौलीग्रांट आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। डोईवाला तहसील ब्लॉक कोतवाली चीनी मिल मुख्यालय आदि में भी ध्वजारोहण की तैयारियां की जा रही है।