जनता मिलन कार्यक्रम में CDO ने जनता की समस्याएं सुनी

जनता मिलन कार्यक्रम में CDO ने जनता की समस्याएं सुनी

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 09 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया कि सभी दर्ज शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करते हुए संबंधितों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लें तथा संबंधित शिकायतकर्ताओं से बात करने के बाद उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि सीएम घोषणा के तहत लम्बित प्रकरणों को तत्काल करवाना, जिला योजना के अन्तर्गत आंवटित धनराशि का व्यय करना, शिविरों एवं अन्य विभागीय कार्यक्रमों में स्वीप कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराना, लम्पी रोग निवारण हेतु लगातार टीकाकरण, ऑनलाइन एसीआर, कांवड़ यात्रा को लेकर चैकिंग अभियान आदि करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में बौराड़ी निवासी शबनम परवीन ने स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर सीडीओ ने एसडीएम/नायब तहसीलदार को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, मण्डल जौनपुर थत्यूड़ दीपेन्द्र रावत ने बताया कि सुवाखोली भवान नगुण मोटर मार्ग निर्माण के दौरान की गई डम्पिंग में पाइप न पड़ने तथा रास्तों को सही करने को कहा गया, जिस पर एसडीएम धनोल्टी एवं अधीक्षण अभियन्ता/अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को प्रकरण पर वस्तुस्थिति/प्रगति योजना के बोन्ड के अनुसार अवगत कराने एवं अविलम्ब प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। मण्डल उपाध्यक्ष जौनपुर थत्यूड़ ने निर्माणाधीन थत्यूड़ कैम्पटी रोड़ निर्माण से आवागमन में समस्या होने, अग्यारना काण्डाजाख पर्यटक स्थल रोड़ की स्वीकृति, थत्यूड़ अग्यारना मोटर पर मालवा एवं नाली झाड़ी कटान कार्य करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर संबंधित अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एवं डीटीडीओ को आवश्यक कार्यवाही कर संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही जनता मिलन कार्यक्रम में सदस्य क्षे.पं. वार्ड-13 रौतू की बेली विकास खण्ड जौनपुर ने रौतू की बेली में सामूहिक घेर बाढ़ करने, अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ राइका थत्यूड ने कॉलेजे के निष्प्रयोज्य भवन को हटाने, ग्राम भडोली तहसील देवप्रयाग के कुशलानन्द ने पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवासीय भवन का लाभ देने, पूर्व क्षे.पं.स. भैन्तला प्रतापनगर खुशाल सिंह ने भैन्तलाखाल बुरांशखण्डा मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त गूल एवं कृषि भूमि/खेतों का प्रतिकर दिये जाने की मांग की गई। प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड धर्म संस्कृति शासन/प्रशासन