उत्तराखंड मंत्रिमंडल में चम्पावत को प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद, 15 साल से नहीं मिली जगह

उत्तराखंड मंत्रिमंडल में चम्पावत को प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद, 15 साल से नहीं मिली जगह

चम्पावत : देहरादून में होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जिले की जनता में भी खासा उत्साह है। धामी मंत्रिमंडल में जिले को प्रतिनिधित्व मिलने की लोगों की उम्मीदें हिलोरें मार रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि चम्पावत विधान सभा सीट से लगातार दूसरी बार जीतकर आए विधायक कैलाश गहतोड़ी को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।

चम्पावत जिले की दोनों विधान सभा सीटों से चुनाव जीते विधायक को पिछले 15 सालों से कैबिनेट मंत्री की कुर्सी नसीब नहीं हो पाई है। वर्ष 2002 में अंतिम बार एनडी तिवारी सरकार में चम्पावत जिले से कांग्रेस से कद्दावर नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद महेंद्र सिंह माहरा को कृषि मंत्री बनाया गया था। वह 2002 से लेकर 2007 तक कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।

माहरा के बाद किसी को भी कैबिनेट में स्थान नहीं मिल पाया। वर्ष 2007 में भाजपा की सरकार में चम्पावत सीट से बीना महराना को बाल एवं महिला सशक्तिकरण राज्यमंत्री बनाया गया था। लेकिन तत्कालीन सीएम बीसी खंडूरी की कुर्सी जाते ही उनसे भी राज्यमंत्री का पद वापस ले लिया गया।

इसके अलावा पूर्व सीएमहरीश रावत के करीबी माने जाने वाले हेमेश खर्कवाल को 2014 में संसदीय सचिव वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया था। तब राज्य में हरीश रावत ही मुख्यमंत्री थे।

इस बार जिले की जनता को 15 साल का सूखा समाप्त होने की उम्मीद है। बुधवार को देहरादून में होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर जनपदवासियों की नजरें भी टिकी हुई हैं।

लोहाघाट और चम्पावत विधान सभा क्षेत्र की जनता चाहती है कि चम्पावत सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर मिथक तोडऩे वाले गहतोड़ी को कैबिनेट में स्थान जरूर मिलेगा।

टनकपुर में धामी के सीएम बनने पर मना जश्न

पुष्कर सिंह धामी के फिर से उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर टनकपुर में जश्न का माहौल है। मंगलवार की शाम नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं, पालिका सभासदों और नगर वासियों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।

लोगों ने मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान सभासद पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, रईस अंसारी, समाजसेवी नवल किशोर, राजेश कुमार, राशिद खान, सुरेन्द्र गुप्ता, अफजाल, मन्नू गहतोड़ी, अनीता यादव, निशा वर्मा, अधिवक्ता विनोद प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड मंत्रिमंडल में चम्पावत को प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद, 15 साल से नहीं मिली जगह

उत्तराखंड