78 राउंड में होगी 945 बूथों की मतगणना

जिलाधिकारी ने ली मतगणना तैयारी बैठक

पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतगणना तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर बिना पास के अनुमति नहीं दी जायेगी।
गुरुवार को जिलाधिकारी ने बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कहा कि मतगणना दिवस पर अधिकृत एजेंटो का पास निर्वाचन कार्यालय से बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा मतगणना के लिए जो अधिकृत एजेंट नियुक्त किये जायेंगे उसकी सूची उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में ईवीएम की मतगणना हर विधानसभा की अलग-अलग कक्ष में की जायेगी तथा ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना जीआईसी के हॉल में की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए अधिकृत एजेंटों के लिए फॉर्म-18 भरना अनिवार्य है। उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों को कहा कि फॉर्म-18 भरकर एक जून तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें, जिससे एजेंटों की नियुक्ति मतगणना में की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विधानसभाओं की ईवीएम मतगणना 76 टेबलों में 78 राउंड में की जायेगी। जिसमें विधानसभा यमकेश्वर की 12 टेबलों में 15 राउंड, पौड़ी 14 टेबलों में 12 राउंड, श्रीनगर की 14 टेबलों में 13 राउंड, चौबट्टाखाल विधानसभा की 12 टेबलों पर 14 राउंड में की जायेगी। जबकि विधानसभा लैंसडौन की 14 टेबलों में 10 राउंड और कोटद्वार विधानसभा की 10 टेबलों में 14 राउंड में ईवीएम की मतगणना की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, सीओ पुलिस अनुज कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, बीडीओ दृष्टि आनंद व राजनैतिक दलों से जगत किशोर बड़थ्वाल, संजय बलूनी, संजय रावत, शशि रतूड़ी, विनोद नेगी, शिव सिंह, देवानंद नौटियाल, त्रिलोक सिंह रावत, जसपाल सिंह नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य खबर