भाजयुमो जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने में प्रदर्शन

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने में प्रदर्शन

पिथौरागढ़ : मतगणना के रोज भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चंद पर हुए हमले के आरोपितों की 11 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज युवाओं ने सोमवार को पिथौरागढ़ कोतवाली में प्रदर्शन किया। युवाओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं किए जाने पर थाने में ही धरने पर बैठ जाने की चेतावनी दी। जुलूस की शक्ल में एसपी कार्यालय पहुंचे युवाओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।

10 मार्च को मतगणना के बाद डिग्री कालेज के समीप कुछ लोगों ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चंद पर हमला कर दिया था। हमले में शुभम घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुभम की ओर से इस मामले में वीरेंद्र बोहरा, मुकेश वल्दिया, बलवंत महर, मन्नू महर, रमेश खाती, पप्पू बिष्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न मामलों में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला दर्ज होने के 11 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इससे नाराज भाजयुमो जिलाध्यक्ष के समर्थकों ने सोमवार को थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि पुलिस इस मामले में उदासीनता बरत रही है। 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। युवाओं ने कहा कि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे थाने में ही धरने पर बैठ जाएंगे। इसके बाद युवा जुलूस की शक्ल में एसपी कार्यालय पहुंचे। युवाओं ने अपनी मांग के संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने में प्रदर्शन

उत्तराखंड