500 करोड़ के 52 एमओयू पर उद्यमियों ने किये हस्ताक्षर।
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत चम्पावत के टनकपुर अंतर्गत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में शनिवार को जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास/ खाद्य/ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले खेल,युवा कल्याण मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा किया गया ।
इस दौरान चम्पावत में निवेश को लेकर निवेशक उत्साहित नजर आए। जनपद स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में लगभग 500 करोड़ के निवेश पर उद्यमियों ने हामी भरते हुए 24 सेक्टरों के 52 एमओयू पर हस्ताक्षर किए। जिसमें उद्योग विभाग के अंतर्गत 173.00 करोड़ के 17 एमओयू, उरेडा अंतर्गत 258.00 करोड़ के 4 एमओयू, उद्यान क्षेत्र में 2.10 करोड़ 6 एमओयू, पर्यटन क्षेत्र में 13.86 करोड़ के 23 एमओयू तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में 10.00 करोड़ के 1 एमओयू तथा पशु पालन के 1 एमओयू शामिल हैं। इससे जिले में करीब 721 से अधिक लोगों को रोजगार सृजित होगा।