उत्तराखंड राज्य की बहुद्देशीय साधन सहकारी समितियां आदर्श कलर में नज़र आएंगी : डॉ धन सिंह रावत

उत्तराखंड राज्य की बहुद्देशीय साधन सहकारी समितियां आदर्श कलर में नज़र आएंगी : डॉ धन सिंह रावत

देहरादून।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य न्याय पंचायत स्तर पर 670 बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के भवनों में एक समान आदर्श कलर किया जाये। संपूर्ण रंग रोगन का कार्य थ्री डी पेंटिंग में किया जाए। पूर्व में इफ्को साधन सहकारी समितियों के भवनों में पीला रंग का पेंट लगाता था, परंतु अब सहकारिता मंत्री ने आदर्श रंग सहकारी समिति के भवनों में लगाने का निर्देश दिया है। आदर्श कलर शांति सौहार्द और आत्मनिर्भरता तथा खुशहाली और विकास का प्रतीक है।

सहकारिता मंत्री डॉ रावत आज सहकारिता भवन मुख्यालय मियांवाला में समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारी एक माह में एक सप्ताह तक जिलों की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों व कोऑपरेटिव बैंकों की शाखाओं में निरीक्षण कर लोगों से सहकारिता संवाद करेंगे। उन्होंने कहा प्रत्येक जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी व अपर जिला सहकारी अधिकारी सम्बन्धित ब्लॉक की कलस्टरवार सहकारी खेती तथा अदरक, हल्दी, लैमन ग्रास, शहद आदि गतिविधियों पर आधारित कलस्टर का चयन कर वहां के किसानों से संवाद जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार उपनिबंधको द्वारा सहकारिता संवाद जिलों और ब्लॉकों के न्याय पंचायत स्तर पर करने से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सहकारिता स्कीम की जानकारी ग्रामीणों को मिली थी। इसे जारी रखने के उन्होंने निर्देश दिए।

एन०सी०डी०सी० परियोजना की समीक्षा की बैठक में नोडल अधिकारी श्री आनंद शुक्ल ने बताया कि 132 साधन सहकारी समितियों के माध्यम से कलेक्टिव फार्मिंग की जा रही है। चकराता और कालसी पोल्ट्री फार्म में हर माह में डेढ़ लाख मुर्गीयां होंगी।

सचिव सहकारिता डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि एनसीटीसी के कार्यों को और गति देने के लिए 13 जिलों में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर रखे जाएंगे। उनका सहयोग जिला सहायक निबंधक करेंगे।

सहकारिता भवन के निर्माण की समीक्षा
में अपर निबंधक प्रशासन श्री आनंद शुक्ला ने जानकारी दी कि, सहकारिता मुख्यालय भवन के लिए छह जगह चिन्हित की गई है।
सहकारिता मंत्री ने एमपैक्स कंप्यूटराइजेशन,
एन०पी०ए० की समीक्षा ए०डी०सी०ओ० / ए०डी०ओ० / सुपरवाइजर एवं अमीन के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम निबंधक सहकारिता श्री आलोक कुमार पांडेय अपर निबंधक ईरा उप्रेती , अपर निबन्धक आनंद शुक्ल, संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल , संयुक्त निबंधक श्री एमपी त्रिपाठी, उपनिबंधक रमिन्द्री मंद्रवाल, उपनिबंधक मान सिंह सैनी , उपनिबंधक अनिल कुमार गुप्ता तथा उत्तराखंड के जिलों से चेयरमैन , महाप्रबंधक जिला सहायक निबंधक वर्चुअल रूप से समीक्षा बैठक में जुड़े।

उत्तराखंड