मोटाहल्दूू खनन निकासी गेट पर मृत मिला हाथी, जांच मे जुटा वन महकमा

मोटाहल्दूू खनन निकासी गेट पर मृत मिला हाथी, जांच मे जुटा वन महकमा

लालकुआं : नैनीताल जिले के गौला नदी के मोटाहल्दू खनन निकासी गेट के पास जंगल में एक टस्कर हाथी का शव मिला है। हाथी की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। हाथी की शरीर में कोई चाट कोई निशान नहीं मिले हैं। वन विभाग व चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है। हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं।

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने गौला नदी के मोटाहल्दू खनन निकासी गेट के समीप जंगल में हाथी का शव देखा। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया व गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी वन कर्मियों व पशु चिकित्सकों की टीम के साथ मौके पर पहुँच गएं हैं।

बाहरी जांच में हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है । वन विभाग के एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद ही हाथी के मौत के असली कारण पता चल सकेगा। जिस क्षेत्र में हाथी का शव मिला है वह इलाका ग्राम खड़कपुर गांव से कुछ दूरी पर है। जिसकारण मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ है।

उत्तराखंड