उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 175 कैदियों को मिली रिहाई, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 175 कैदियों को मिली रिहाई, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

देहरादून: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा जारी आदेशों के तहत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 175 कैदी अब रिहा हो सकेंगे। प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने इन सबकी रिहाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश में हर साल स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैदियों की रिहाई की जाती है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन ने कैदियों की रिहाई को लेकर गठित समिति की संस्तुति के बाद 208 कैदियों की सूची जनवरी के पहले सप्ताह में राजभवन को भेजी।

राजभवन में इसका विस्तृत अध्ययन करने के बाद 175 कैदियों को रिहा करने की अनुमति दे दी गई। इनमें उत्तराखंड के साथ ही दूसरे प्रदेशों की जेल में कैद उत्तराखंड की अदालत से सजा पाने वाले कैदी भी शामिल हैं। इससे पहले कि इन्हें रिहा करने की प्रक्रिया पूर्ण कराने संबंधी आदेश जारी होते, प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई।

इसे देखते हुए शासन ने राज्य निर्वाचन आयोग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयेाग से इन्हें रिहा करने की अनुमति मांगी। इस पर आयोग ने गृह विभाग से ही जवाब मांग लिया। ऐसे में इन कैदियों की रिहाई अटक गई। अब प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के बाद गृह विभाग ने कैदियों की रिहाई से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।

इन कैदियों में जिला कारागार देहरादून में बंद 23, संपूर्णानंद शिविर सितारगंज ऊधमसिंह नगर में बंद 29, केंद्रीय कारागार सितारगंज में बंद 53, जिला कारागार हरिद्वार में बंद 64 कैदी, जिला कारागार पौड़ी में बंद एक कैदी, जिला कारागार चमोली में बंद एक कैदी, केंद्रीय कारागार, बरेली उत्तर प्रदेश में बंद दो कैदी और केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ यूपी में बंद दो कैदी शामिल हैं।

उत्तराखंड