रामनगर में पटाखों की चिंगारी से सड़क किनारे खड़ी कार धू धू कर जल उठी

रामनगर में पटाखों की चिंगारी से सड़क किनारे खड़ी कार धू धू कर जल उठी

रामनगर : दीपावली की रात आतिशबाजी से तीन अलग अलग जगह आग लग गई। आग से एक कार, दुकान व पुराल के ढेर को नुकसान पहुंचा है। हालांकि आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। गुरुवार रात में जलता हुआ राकेट बैलपडाव स्थित सौरभ की दुकान की चाय में घुस गया। इससे दुकान के भीतर आग लगनी शुरू हुई।

देखते ही देखते आग दुकान से बाहर आने लगी तो ग्रामीणों ने फायर विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों पुलिस व फायर कर्मियो के प्रयास से आग को काबू कर लिया गया।

ढेला गांव में भी रात में पटाखे की चिंगारी से आनंदी नेगी के खेत में रखे पुराल के ढेर में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग तेजी से फैलने लगी तो ग्रामीणों ने फायर विभाग को सूचना दी। फायर कर्मियों ने आधे घन्टे में आग को बुझा लिया। इसके अलावा मोहल्ला भवानीगंज में रात को पटाखे से सड़क किनारे खड़ी कार में आग लग गई। कार रात में धूं धूं कर जलने लगी।

लोगों ने आग लगती देखी तो आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया। आग लगने से कार को काफी नुकसान पहुंचा। अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि तीन जगह आग लगी है। करीब 50 हजार के नुकसान की आशंका है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

अन्य खबर