पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम कक्ष का निरीक्षण कर तैयारियों को जायजा लिया

पौड़ी गढ़वाल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बनाये गये जिला कार्यालय में बनाये गये वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रुम, जीपीएम कन्ट्रोल रुम व पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम कक्ष का निरीक्षण निरीक्षण कर तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान उन्होनेे सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली निर्वाचन सम्बंधी सूचनाओं को गम्भीरता व बिना किसी त्रुटि के संकलित करना सुनिश्चित करें।
वेब कास्टिंग कंट्रोल रुम के निरीक्षण के दौरान सभी 472 मतदान केन्द्र वेब कास्ट हेतु सक्रिय पाये गये। उन्होने कन्ट्रोल रुम में तैनान स्टाफ को निर्देश दिये कि वे मतदान केन्द्रों पर निरंतर निगरानी बनाये रखें। इसके उपरान्त उन्होने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम कक्ष का निरीक्षण करते हुए तैनात स्टॉफ को निर्देश दिये कि मतदान से सम्बंधित सूचनाओं के सभी श्रोतों से समय को ध्यान मे रखते हुए त्रुटिरहित सूचना प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत उन्होने जीपीएस कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान पार्टियों को लेकर गये वाहनों की सक्रियता के साथ निगरानी करते हुए निर्धारित टाइमस्लॉट के भीतर सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्ति करें। इसके उपरान्त उन्होने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम में सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए तैनात कार्मिकों को ब्रीफ करते हुए मतदान सम्बंधी सूचनाओं को बिना किसी त्रुटि के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

अन्य खबर