पत्रकारों व स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

पत्रकारों व स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

पौड़ीः पत्रकारों व स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

पौड़ीः नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट एवं क्लीन हिमालयन कैंपेन की संयुक्त पहल पर पौड़ी के कंडोलिया-टेका मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। यहां पलास्टिक कचरे अपशिष्ट के कई बैग व खाली बोतलें एकत्र कर तमाम कचरे को डिस्पोज हेतु भेजा गया।

अभियान मे पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष जसपाल नेगी ने बताया कि यह एक जन जागरूकता कार्यक्रम भी है। ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आम जन भी खुद ब खुद आगे आएं। कहा कि नॉन-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट से प्रदूषण हमारे पर्यावरण के लिए खतरनाक होता है। इस दिशा में ध्यान दिया जाना जरूरी है।

क्लीन हिमालय कैंपेन के साथ मिलकर यह कार्यक्रम चलाया गया। कैंपेन के संस्थापक हर्षवर्धन चंदोला हैं। यहां बताया कि सफाई के दौरान जंगल के क्षेत्र से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा बरामद हुआ। जिसका डिस्पोज वहां संभव नहीं है। वहीं टूटी हुई कांच की बोतलें भी जंगलों को प्रदूषित कर रही हैं। इससे जंगली जानवरों के जख्मी होने का भी खतरा रहता है।

अभियान में शामिल सभी सहयोगियों ने वन विभाग व प्रशासन से जंगलों में पिकनिक पार्टी जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की।
इस मौके पर योगिक शोलेश संस्था की संस्थापक रोमा भद्रा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पौड़ी ब्लॉक की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर दीपिका रावत, फील्ड इन्वेस्टिगेटर पायल ठाकुर, नेशनलिस्ट यूनियन जर्नलिस्ट संगठन से करण नेगी, पंकज रावत ,दीपक बर्तवाल मुकेश सिंह, मुकेश आर्य आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर उत्तराखंड