देहरादून में मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारंभ

देहरादून में मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारंभ

देहरादून में मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारंभ

गर्भवती महिलाओं और 5 वर्ष तक ले बच्चों को 14 अक्तूबर तक लगाए जायेंगे छूटे हुए टीके

सोमवार को देहरादून जनपद में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया। मिशन इंद्रधनुष के 5वें संस्करण का यह तीसरा चरण है, जो 14 अक्तूबर तक चलाया जायेगा।

अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को छूटे हुए टीके लगवाए जायेंगे।

अभियान का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन एच एम dr निधि रावत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी dr वंदना सेमवाल, वरिष्ठ फिजिशियन dr प्रवीण पंवार, टीकाकरण दल की ए एन एम चैनी मुयाल, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञ देव थपलियाल, जिला आई ई सी समन्वयक पूजन नेगी आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबर