टिहरी झील रिंगरोड परियोजना को लेकर महाराज ने जारी किए सख्त निर्देश

टिहरी झील रिंगरोड परियोजना को लेकर महाराज ने जारी किए सख्त निर्देश

टिहरी झील रिंगरोड परियोजना को लेकर महाराज ने जारी किए सख्त निर्देश

राजकीय मेलों को मिलने वाले अनुदान के भुगतान के निर्देश

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम,
धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में श्री बद्रीनाथ-ंकेदारनाथ मंदिर समिति की नियमावलियों पर चर्चा के साथ-ंउचयसाथ संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक और टिहरी-झील प्रोजेक्ट की अभी तक की प्रगति की समीक्षा की गई।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में सोमवार को ग-सजय़ी कैण्ट स्थित पर्यटन विकास परि-ुनवजयाद में श्री बद्रीनाथ-ंउचयश्री केदारनाथ मंदिर समिति की नियमावलियों पर चर्चा करने के साथ-ंउचयसाथ संस्कृति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के अलावा टिहरी -झील प्रोजेक्ट की अभी तक की प्रगति की समीक्षा सहित तीन बैठकें कर अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निदेश दिये। उन्होंने सर्वप्रथम श्री बद्रीनाथ-ंश्री केदारनाथ मंदिर समिति की बैठक में प्रस्तावित
कर्मचारी सेवा नियमावली पर चर्चा करने के साथ साथ मंदिर समिति में कार्यरत हक-ंहकूकधारियों, डिमरी, पुजारीगण, समालिया, भण्डारी आदि पदों के संबंध में विचार किया गया।

संस्कृति मंत्री श्री महाराज ने अधिकारियों को संस्कृति विभाग
में कलाकारों के लम्बित भुगतानों को शीघ्र करने और राजकीय मेलों को मिलने वाले अनुदान का भुगतान किए जाने के भी निर्देश दिए। पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने 7708.27 करोड की लागत से टिहरी झील के चारों ओर रिंगरोड हेतु फिजीबिलिटी, संरेखण, सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण की अभी तक की प्रगति की भी समीक्षा की।

अन्य खबर धर्म संस्कृति