16 व 17 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे मनीष सिसोदिया

16 व 17 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार यानी कल से उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सिसोदिया उत्तरकाशी में रोड शो निकालेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ बैठक 
मनीष सिसोदिया 16 और 17 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। 16 नवंबर को वह देहरादून पहुंचेंगे और देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ बैठक करेंगे। मंगलवार शाम को सिसोदिया उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे।

मनीष सिसोदिया 17 नवंबर को उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में जाएंगे। उसके बाद वह शौर्य स्थल भी जाएंगे। उत्तरकाशी ज्ञानसु टनल से वह रोड शो में शामिल होंगे। यहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे।

जनसभा को करेंगे संबोधित
इसके बाद वह रामलीला मैदान में  एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कर्नल कोठियाल व सह प्रभारी राजीव चौधरी संबोधित करेंगे।

बुटोला ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद भर के कार्यकर्ता जुटेंगे। देर शाम उत्तरकाशी से वापसी के बाद सिसोदिया जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हाे जाएंगे।

दिल्ली का सियासी करिश्मा उत्तराखंड में दोहराने को बेताब आप
उत्तराखंड की राजनीति में तीसरे विकल्प की उम्मीद जगा रही आम आदमी पार्टी दिल्ली का सियासी करिश्मा उत्तराखंड में दोहराने को बेताब है। उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प लेकर आप पार्टी चुनाव रणनीति बनाने में जुटी है। पार्टी पहले ही 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ ही कर्नल अजय कोठियाल(सेनि.) को मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल के दम पर उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा कर रही है। हालांकि एक साल पहले ही आप पार्टी ने उत्तराखंड की सियासत में एंट्री की है। सियासी जमीन तलाशने के लिए आप शुरूआत से जनहित और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सक्रिय है। 

अन्य खबर