विधायक यशपाल आर्य ने कहा-सांच को आंच नहीं, मैं किसी भी जांच के लिए तैयार

विधायक यशपाल आर्य ने कहा-सांच को आंच नहीं, मैं किसी भी जांच के लिए तैयार

विधायक बनने के बाद पहली बार शहर में यशपाल आर्य का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता ने विश्वास जताते हुए उन्हें तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। वह विकास और ज्वलंत समस्याओं के लिए मजबूती से पहल करेंगे। विपक्ष की भूमिका को वह मजबूती से निभाएंगे। एनएच घोटाले के संबंध में उन्होंने कहा कि सांच को आंच नहीं। वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

राम भवन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में आर्य ने कहा कि 2012 में वह पहली बार चुनाव लड़े थे। तब लोगों ने कहा था कि आर्य चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं देंगे। इस चुनाव में भी उन्हें बाहरी बताया गया, लेकिन जनता ने फिर विश्वास जताया है। बाजपुर क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है। वह यहां से भागने वाले नहीं है।

कार्यक्रम में नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, डॉ. नरेंद्र खत्री, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सेन, जीत सिंह, कदीर अहमद, हामिद अली, बब्बू सैफी, डीके जोशी आदि मौजूद थे। 

एनएच 74 घोटाले की जांच के लिए प्रदर्शन
एनएच-74 की जांच कराने और दोषी मंत्री सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग फिर उठने लगी है। ग्रामीणों और भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार राजेंद्र सिंह सनवाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। रामलीला मैदान में क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में तहसील परिसर पहुंचे।

उन्होंने एनएच 74 के मामले की जांच करने, घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई करने, एनएच परिधि के अंतर्गत आने वाले किसानों को तहसील से खसरा खतौनी उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता, रितेश शर्मा, अमित चौहान, राजकुमार, ओमप्रकाश, मुकेश, केवल सिंह, जितेंद्र पासी, कोमल, चरण, दीपक, चेतराम, राम अवतार, प्रीतम, धीरेंद्र कुमार, बाबूराम, राजेश आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड राजनीति