नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली पीएम पद की शपथ

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली पीएम पद की शपथ

, बधाई संदेशों से पटा सोशल मीडिया

नई दिल्ली में जैसे ही नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधान मंत्री पद की शपथ ली, उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने वालों की तादाद से सोशल मीडिया पट गया। शपथग्रहण समारोह की रीच भी जबरदस्त गई।
राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नडडा, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, डा एस जय शंकर, मनोहर लाल, एचडी कुमार स्वामी, पीयुष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सर्वानं सोनोवाल, डा वीरेंद्र सिंह, राममोहन नायडू, प्रल्हाद जोशी, जुएल ओरांग, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव , गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरने रिजीजू, हरदीप सिंह पुरी, डा मनसुख मांडविया, जी किशन रेड़डी, चिराग पासवान, सीआर पाटिल समेत, कैबिनेट, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्री के रूप में कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
उत्तराखंड से अल्मोडा सांसद अजय टम्टा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ष्मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी का तीसरा कार्यकाल ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा। निश्चित रूप से मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा और देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार है।

वहीं कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने लिखा हैः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…

अन्य खबर राजनीति