आल इंडिया कैंटोनमैंट बोर्ड  के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र सिंह कंडारी ने कैंट बोर्ड्स चुनाव  कैंसिल होने का स्वागत किया

आल इंडिया कैंटोनमैंट बोर्ड के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र सिंह कंडारी ने कैंट बोर्ड्स चुनाव कैंसिल होने का स्वागत किया

आल इंडिया कैंटोनमैंट बोर्ड निर्वाचित सदस्य एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र सिंह कंडारी ने देश के समस्त 62 कैंट बोर्ड्स मे आगामी माह की 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव के कैंसिल होने का स्वागत किया है। ज्ञात हो कि पिछले महीने कि 17 फरवरी को रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा देश के सभी कैंट बोर्ड्स मे 30 अप्रैल को मतदान कराये जाना का गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके बाद सभी 62 कैंट बोर्ड्स मे चुनाव आचार संहिता लागू हो गई तथा सभी कैंट बोर्ड्स के द्वारा चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया था, परंतु देश के अनेको कैंट बोर्ड्स मे चुनाव प्रक्रिया पर कई शिकायते सामने आ रही थी तथा अन्य कई सवाल उठाये जा रहे थे जिसमे मुख्यतः मतदाता सूची मे गडबडी का विषय था। रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने समस्त्त विषयो को गंभीरता पूर्वक लिया गया तथा ठीक एक माह बाद 17 मार्च को सभी 62 कैंट बोर्ड्स मे चुनाव कैंसिल करने का गजट नोटिफिकेशन निकाल दिया गया। आल इंडिया कैंटोनमैंट बोर्ड्स ऐसोसिएसन के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि अब पूरे कैंटोनमैंट बोर्ड्स मे अगले चुनाव तक जो कि सम्भवतः आगामी लोकसभा चुनाव के बाद ही होने के आसार हैं तक पूर्व की भांती सभी कैंट बोर्ड्स मे मनोनीत सदस्य ही बोर्ड का अंग रहेंगे। उन्हाने कहा की वर्तमान मे कलेमेनटाउन कैंट बोर्ड जिसके वह निवासी हैं वित्तीय बजट के लिऐ जूझ रहा है जिस कारण समूचे कैंट बोर्ड के सिविल क्षेत्रो मे बोर्ड् से नये विकास के कार्य पिछले दो साल से नही हुए हैं। उन्होने कहा कि उनके कलेमेनटाउन कैंट क्षेत्र मे तो अधिकांश विकास कार्य विधायक निधी के माध्यम से धरमपुर विधायक विनोद चमोली के द्वारा ही कराये गये हैं । श्री कंडारी ने कहा वह तथा उनकी ऐसोसिएसन के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी शीघ्र ही इस विषय के साथ ही देश के अन्य कैंट बोर्ड्स की समस्याओ को लेकर रक्षा मंत्री भारत सरकार, राजनाथ सिंह से नई दिल्ली मे भेंट करेंगे तथा उक्त विषय तथा अन्य समस्याओ को गंभीरता पूर्वक रखेंगे । कैंट बोर्ड कलेमेनटाउन के तीन बार उपाध्यक्ष रहे भूपेंद्र सिंह कंडारी नई दिल्ली मे महानिदेशक रक्षा सम्पदा, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (D.G.D.E) जिनके अंतर्गत देश के सभी 62 कैंट बोर्ड्स आते है से भी भेंट कर कलेमेनटाउन कैंट बोर्ड की आर्थिक हालत का विषय रखकर उनसे कैंट क्षेत्र कलेमेनटाउन मे विकास कार्यो हेतू बजट जारी करने का अनुरोध करेंगे।

उत्तराखंड