बिलासपुर में संदीप की हत्या में नामजद रिकवरी एजेंट छीन ले गए पेट्रोल पंप कर्मचारी की बाइक

बिलासपुर में संदीप की हत्या में नामजद रिकवरी एजेंट छीन ले गए पेट्रोल पंप कर्मचारी की बाइक

रुद्रपुर : पेट्रोल पंप कर्मी की बाइक रिकवरी एजेंटों ने जबरन छीन ली। उन्होंने बकाया 15 हजार देने के बाद भी बाइक वापस नहीं की। पुलिस के मुताबिक एक आरोपित बिलासपुर में रिकवरी एजेंट संदीप की हत्या में भी नामजद है। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि तीनों रिकवरी एजेंट में एक आरोपित बिलासपुर में संदीप की हत्या में भी शामिल है। जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

बंडिया, किच्छा निवासी भगवान दास शर्मा ने सौंपी तहरीर में कहा है कि वह सुरेंद्रा पेट्रोल पंप रुद्रपुर में काम करता है। उसने बाइक यूके06 एएक्स 1543 24 दिसंबर 2019 को बजाज फाइनेंस से किश्त पर ली थी। वह अपनी बाइक की किश्त जमा भी कर रहा था। बावजूद इसके नौ मार्च 2022 को बजाज फाइनेंस के कर्मचारी रामप्रसाद यादव निवासी भदईपुरा रुद्रपुर व उसके दो अन्य साथियों ने उसे तीनपानी के पास रोक लिया। इस दौरान वे उसे डरा धमकाकर बाइक छीनकर ले गए।

बताया कि बजाज फाइनेंस के 15 हजार रुपये बकाया है। रकम जमा करके गाबा चौक के पास अराध्या इंटरप्राइजेज आफिस से बाइक ले जाना। आरोप है कि 15 हजार रुपये जमा करने के बाद भी बाइक वापस नहीं मिली। पुलिस ने रामप्रसाद यादव व उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि तीनों रिकवरी एजेंट में एक आरोपित बिलासपुर में संदीप की हत्या में भी शामिल है। जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में बाइक लोन की किश्त नहीं चुकाने पर रिकवरी एजेंट ने किसान को दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी। ये घटना रामपुर की बिलासपुर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रिकवरी एजेंट ने 25 साल के किसान संदीप मंड को गोली मार दी। गोली मारने से पहले रिकवरी एजेंट ने बाइक छीनने की भी कोशिश की। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

उत्तराखंड