डॉ० पसबोला बने सर्टीफाइड “ओशो मेडिटेशन प्रैक्टिसनर”

डॉ० पसबोला बने सर्टीफाइड “ओशो मेडिटेशन प्रैक्टिसनर”

शुभ योगा फैमिली, खरगौन, मध्यप्रदेश से सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० पसबोला बने सर्टीफाइड “ओशो मेडिटेशन प्रैक्टिसनर” – “Osho Meditation Practitioner।

देहरादून: शुभ योगा फैमिली, खरगौन, मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सात दिवसीय ओशो डायनेमिक मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड देहरादून से डॉ० डी० सी० पसबोला ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक 25-08-20023 से 01-09-2023 तक चली। जिसमें शुभ योगा फैमिली के Founder एवं CEO योग प्राणायाम एवं ध्यान एक्सपर्ट शुभम पाटीदार द्वारा ओशो मेडिटेशन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिनके द्वारा आनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से ओशो मेडिटेशन जैसे क्लिष्ट विषय को आसान बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से कई प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अन्य खबर