उत्तराखंड में प्रह्लाद जोशी होंगे बीजेपी के चुनाव प्रभारी

उत्तराखंड में प्रह्लाद जोशी होंगे बीजेपी के चुनाव प्रभारी

देहरादून। उत्‍तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्ड ने प्रल्‍हाद जोशी को चुनाव प्रभारी, जबकि लाकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को चुनाव सह प्रभारी नियुक्‍त किया है।

मुख्यमंत्री के सलाहकार समेत सात की तैनाती

शासन ने मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सलाहकार समेत सात व्यक्तियों की तैनाती की है। इनमें दो जनसंपर्क अधिकारी और चार समन्वयक हैं। सलाहकार के रूप में पीयूष अग्रवाल की तैनाती की गई है। मंगलवार को सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सलाहकार पद पर पीयूष अग्रवाल, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर दिल्ली निवासी पूरन चंद नैनवाल, जन संपर्क अधिकारी के पद पर उत्तरकाशी निवासी किशोर चंद्र भट्ट, समन्वय सामाजिक न्याय के पद पर ऊधमसिंह नगर निवासी रविंद्र सिंह, समन्वयक के पद पर चमोली निवासी दलबीर सिंह दानू, मीडिया समन्वयक के पद पर ऊधमसिंह नगर निवासी राजू सिंह और समन्वयक स्वास्थ्य के पद पर ऊधमसिंह नगर निवासी आनंद मोहन रतूड़ी की तैनाती की गई है।

मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किए गए पीयूष अग्रवाल को लेकर इंटरनेट मीडिया में यह चर्चा बहुत तेजी से फैली की वह विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पुत्र हैं। कारण यह कि शेष नियुक्तियों में तो नियुक्ति पाने वालों का पता और पिता का नाम अंकित था, लेकिन सलाहकार पद पर पीयूष अग्रवाल को नामित करने वाले आदेश में न तो पते का उल्लेख था और न ही पिता के नाम का जिक्र।

हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी होने से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि पीयूष अग्रवाल नाम के अन्य व्यक्ति भी हो सकते हैं। वहीं, सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यह आदेश गलती से जारी हो गया है। इससे संबंधित पत्रावली अभी प्रक्रिया में है।

अन्य खबर