कुछ ही देर में एम्स ऋषिकेश में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आगमन का अलर्ट जारी

कुछ ही देर में एम्स ऋषिकेश में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आगमन का अलर्ट जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड में हैं। वह ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वर्चुअल माध्यम से वह देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे।

लाइव अपडेट:

10: 54- सेना का पहला हेलीकॉप्टर एम्स में उतर गया है। जिसके बाद सुरक्षा दल ने परिसर में मोर्चा संभाल लिया।
10:50- प्रधानमंत्री कुछ ही देर में एम्स ऋषिकेश पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। एम्स के गेट बंद किए गए। मरीजों और तीमारदारों को बैरिकेड पर रोक दिया गया।

उत्तराखंड के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं पीएम
हालांकि प्रधानमंत्री का यह राजनीतिक दौरा नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह उत्तराखंड के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से शासन व प्रशासन के स्तर पर पीएम के दौरे की तैयारियां चल रही हैं।

मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने समीक्षा बैठक भी की। देहरादून के जिलाधिकारी ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को मोर्चे पर उतार दिया है। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने ऋषिकेश हेलीपैड और एम्स तक डेरा जमा लिया है। सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

उत्तराखंड की धरती से विशेष प्रेम
प्रधानमंत्री का उत्तराखंड की धरती से विशेष प्रेम है। ये हमारे लिए खुशी के क्षण हैं। हम तो यही चाहते हैं कि वह उत्तराखंड की धरती पर बार-बार आएं। वह जब भी उत्तराखंड आते हैं, हम सब को जनसेवा के कार्य करने की नई ऊर्जा मिलती है। पीएम का यह दौरा विकास के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

  • पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

मिनट टू मिनट कार्यक्रम
9.40 बजे : लखनऊ एयरपोर्ट से एमआई-17 से रवानगी।
10.50 बजे : ऋषिकेश हेलीपेड पर आगमन।
11.00 बजे : ऋषिकेश एम्स में कार्यक्रम स्थल पर आगमन।
11.00 – 12.00 बजे : ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण।
12.10 बजे : ऋषिकेश हेलीपैड पर आगमन।
12.15 बजे : एमआई-17 से हेलीकॉप्टर से वापसी।

अन्य खबर