वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन

देहरादून, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु आज माननीय सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग श्री के.एल मीणा की उपस्थिति में 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र की रिजर्व ईवीएम का रैण्डमाइजेशन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी की 02 विधानसभा यमनोत्री एवं गंगोत्री तथा जनपद देहरादून की 07 विधानसभाआ चकराता, विकासनगर, सहसपुर रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैन्ट एवं मसूरी हेतु रिजर्व ईवीएम का रैण्डमाईजेशन किया गया। 90 बीयू, सीयू 383 सीयू, 141 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी ईवीएम/वीवीपैट रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी चकराता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबर