फौजी को जमीन बेचने की डील कर हड़पे 22.60 लाख रुपये

फौजी को जमीन बेचने की डील कर हड़पे 22.60 लाख रुपये

देहरादून। फौजी को जमीन बेचने की डील कर 22.60 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोप है कि उनसे रकम लेने के बाद आरोपी ने जमीन अपने रिश्तेदार को बेच दी। मामले में आरोपी दंपति के खिलाफ प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

धोखाधड़ी को लेकर यशवंत सिंह पुत्र बख्तावर सिंह निवासी 21 सीगी कैंट देहरादून ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में झाझरा में एक प्लाट खरीदने को लेकर उनकी डील राम नरेश नौटियाल निवासी प्रगति विहार निंबूवाला से हुई। प्लाट का सौदा 34.40 लाख रुपये में तय हुआ। पीड़ित ने 22.60 लाख रुपये देकर रजिस्ट्री का एग्रीमेंट करा लिया। आरोप है कि इसके बाद तय तिथि पर उनके नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। इसे लेकर उन्होंने दबाव बनाया तो आरोपी ने पीड़ित को बीते दिसंबर महीने में ब्याज समेत तीस लाख रुपये लौटाने की बात कहते हुए तीन चेक किए। पीड़ित ने चेक बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। आरोप है कि इसके बाद राम नरेश की पत्नी सोनम नौटियाल ने पीड़ित की पत्नी जमुना देवी के साथ रकम वापसी का अनुबंध बनाया। उसमें दो किश्तों में 15-15 लाख रुपये देने की बात कही। आरोप है कि यह रकम मार्च 2022 से पहले देने को कहा। पीड़ित को रकम नहीं मिली तो उन्होंने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी के आदेश पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी नरेश और उनकी पत्नी सोनम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित फौज में नौकरी करते हैं।

उत्तराखंड