सतीश घिल्डियाल लगातार तीसरी बार नैनीडांडा क्षेत्र विकास समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने

सतीश घिल्डियाल लगातार तीसरी बार नैनीडांडा क्षेत्र विकास समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने



आज दिनांक 17-12-2023 को नैनीडांडा क्षेत्र विकास समिति देहरादून के त्रैवार्षिक चुनाव स्काई गार्डन वैडिंग प्वाइंट रिंग रोड देहरादून में संपन्न हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक श्री राजेंद्र सिंह रावत जी द्वारा की गई। संचालन सचिव अर्जुन पटवाल जी द्वारा किया गया। सर्व प्रथम समिति के निवर्तमान पदाधिकारियों का समिति के अध्यक्ष सतीश घिल्डियाल जी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके बाद समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण रावत द्वारा समिति के आय व्यय का ब्यौरा रखा गया उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम करने के वावजूद उन्होंने समिति के कोष को बढ़ाया है। समिति के सचिव अर्जुन पटवाल ने कहा कि विगत तीन साल के कार्यकाल में समिति ने क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न कार्य किए। अध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने कहा कि उन्होंने अपने छः वर्ष के कार्यकाल में समिति को मजबूती प्रदान की है प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक उत्सव में क्षेत्र के बच्चों को जिन्होंने कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल की है उन्हें सम्मानित किया गया क्षेत्र की सड़कों, पानी, परिवहन आदि विभिन्न समस्याओं को लगातार क्षेत्रीय विधायक , सांसद तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के समक्ष रखा तथा समाधान करवाया। अंत में उनके द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई। उसके बाद पर्यवेक्षक दिनेश डोबरियाल तथा होशियार सिंह रावत जी द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई, नामांकन पत्रों का वितरण किया गया। अध्यक्ष तथा सचिव पद पर एक एक नाम आने पर श्री सतीश घिल्डियाल जी को अध्यक्ष पद पर तथा श्री अर्जुन पटवाल जी को सचिव पद पर लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष सतीश घिल्डियाल तथा सचिव अर्जुन पटवाल जी ने सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के विकास तथा सांस्कृतिक विरासत के प्रचार प्रसार तथा संरक्षण हेतु तन मन धन से प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह रावत, मंगल सिंह रावत,नीरज पंत, नवीन डोबरियाल,होशियार सिंह रावत, अशोक काला, राकेश काला, लक्ष्मण रावत, अशोक रावत, राकेश मधवाल, अरविंद मधवाल, राजेश मधवाल, हरिकृष्ण घिल्डियाल, कुलदीप बिष्ट, शांति रावत, सुलोचना मधवाल, अनिता खौण्डियाल, विनोद सिंह रावत, विनोद ध्यानी, प्रदीप ध्यानी, पंकज ध्यानी, शैलेश घिल्डियाल, वृजमोहन घिल्डियाल, ललित घिल्डियाल, राकेश घिल्डियाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, गोविंद जुयाल, प्रमोद मधवाल, नंदन सिंह गुसाईं, आदि सैकड़ों क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

अन्य खबर