स्काउट/गाईड अपने जीवन मे ईमानदारी को सर्वोपरि रखकर कार्य करता है

स्काउट/गाईड अपने जीवन मे ईमानदारी को सर्वोपरि रखकर कार्य करता है

नैनीडांडा। राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार में ब्लॉक स्तरीय स्काउट /गाईड द्वितीय सोपान का उदघाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दिनांक21-09-2022 को प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय शिविर का उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता सत्यपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में विधायक प्रतिनिधि मुन्नी ध्यानी द्वारा किया गया,उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अफसर हुसैन ने कहा कि स्काउट/गाईड अपने जीवन मे ईमानदारी को सर्वोपरि रखकर कार्य करता है। रा०इ०का० पटोटिया के प्रधानाचार्य प्रवीण ध्यानी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट/गाईड कम संशाधनों में भी उत्कृष्ट कार्य करता है।राजकीय शिक्षक संघ नैनीडांडा कार्यकारिणी की उपाध्यक्षा संगीता ध्यानी ने संबोधित करते हुए गुरु-शिष्य परम्परा की महत्ता को उदधृत किया।सभा को विशिष्ट अतिथि श्री रघुवीर सिंह नेगी, भैरव दत्त जोशी, खुशाल सिंह ने संबोधित किया।


इस अवसर पर सेवित क्षेत्र के ग्राम प्रधान महिपाल सिंह रावत ,मंजू देवी ,दीप देवी ,बीना देवी,सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीपाल पर्णवाल, मोहन ध्यानी व विभिन्न विद्यालयों के स्काउट/गाईड प्रभारी तथा विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


ब्लॉक नैनीडांडा के स्काउट/गाईड सचिव चन्द्रमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में स्काउट/गाईड ने विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मनमोहन सिंह रावत व विनोद डबराल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन चन्द्रमोहन ध्यानी द्वारा किया गया।

उत्तराखंड