उत्तराखंड में बढ़ रही ओमिक्रोन को लेकर टेंशन

उत्तराखंड में बढ़ रही ओमिक्रोन को लेकर टेंशन

देहरादून। देश के साथ ही दुनियाभर में ओमिक्रोन के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में चिंता भी बढ़ने लगी है। उत्तराखंड में भी ओमिक्रोन के खतरे का डर मिल रहा है। दरअसल, दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए बुजुर्ग दंपती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब देहरादून में एक युवक ने भी चिंता बढ़ा दी है। बसंत विहार निवासी ये युवक फ्लाइट में उनके साथ ही आया था। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल लेकर कोरोना जांच के साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है और उसे आइसोलेट कर दिया है।

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन इनदिनों सभी की टेंशन बना हुआ है। भारत में भी कुछ दिन पहले इसकी एंट्री हो चुकी है। ऐसे में सभी राज्यों में टेंशन बढ़ गई है। बार्डर पर जांच के साथ ही पूरी कोशिश की जा रही है कि उत्तराखंड में ओमिक्रोन एंट्री न कर पाए, लेकिन इन सबके मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित परिवार (पति कतर और पत्नी-बच्चा दुबई से लौटे हैं) के संपर्क में आए बुजुर्ग दंपती के सभी कान्टेक्ट ट्रेस किया जा रहा है। उनके संपर्क में आई दो नौकरानियों के सैंपल भी कोरोना जांच को लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित परिवार के साथ फ्लाइट में आए युवक को भी ट्रेस किया गया है। उसका स्वास्थ्य सामान्य है और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी निगरानी कर रही है।

उत्तराखंड