देहरादून में 15 महीने जेल में बंद रहा दंपती, छूटते ही फिर शुरू किया ठगी का खेल

देहरादून में 15 महीने जेल में बंद रहा दंपती, छूटते ही फिर शुरू किया ठगी का खेल

देहरादून। राजधानी देहरादून में किटी के नाम पर ठगी करने वाला दंपती 15 महीने तक जेल में बंद रहा। जेल से छूटते ही उसने दोबारा ठगी करनी शुरू कर दी और महिला को झांसे में लेकर एक लाख 32 हजार रुपये ठग लिए। फिलहाल, शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्त्ता राधा कन्नौजिया निवासी तिलक रोड ने बताया कि निशांत जैन और उनकी पत्नी साहिबा जैन निवासी एमडीडीए कांपलेक्स निकट धारा चौकी ने बालाजी ट्रैडर्स के नाम से किटी का काम करते हैं। आरोपितों ने एमडीडीए कांपलेक्स में कार्यालय खोला हुआ है।

आरोपितों ने किटी के नाम पर एक लाख 32 हजार रुपये जमा करवाए और किटी पूरी होने पर रुपये देने से इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पति पत्नी करीब 15 महीने जेल काटकर आए हैं व इस समय जमानत पर रिहा हैं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उत्तराखंड