धामी राज में कटेगा गीता इन्कलेव का अनिष्ट

देहरादूनः नाली व सड़क पर किए गए अतिक्रमण ने सूबे की राजधानी के गीता इन्कलेव को जो नासूर दिया है वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज में कटने वाला है। इससे वहां के वासिंदों में खुशी का माहौल है। प्रशासन की ओर से संबंधित जगह पर नोटिस लगाकर कार्रवाई को लेकर अतिक्रमणकारियों को इत्तिला कर दी गई है।

बता दें कि हल्की बारिस भी देहरादून के मोहब्बेवाला स्थित गीता इंकलेव के लिए परेशानियां लेकर आती रही हैं। बरसात में भारी जलभराव एवं बिजली के पोलों से करेन्ट का खतरा से दैनिक जन-जीवन पूर्णतः अस्त-व्यस्त हो जाता है।
अब प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने से पूर्व संबंधित जगह पर नोटिस लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर मुख्य सचिव ने उच्च अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्थान पर सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता है तो उसके लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारी की जबाबदेही तय की जाएगी।
इससे साफ है कि अतिक्रमण के कारण नासूर बनी गीता इंकलेव की समस्या का समाधान हो जाएगा।
अब लोगों ने निगम प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है। यहां लोगों का कहना है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटने से निकासी व सड़क बन जाएगी, जिससे कई लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

अन्य खबर