नतीजे आए आए, कुदरत ने पहले ही खिलाए कमल

नतीजे आए आए, कुदरत ने पहले ही खिलाए कमल

अदभुतः नतीजों से पूर्व रामनवमी को ही यहां खिल गए थे ‘पांच कमल’

देहरादून, आज लोकसभा के परिणाम घोषित हो गए हैं। प्रदेश की पांचों सीटों पर कलल खिला है। गढ़वाल सीट पर अनिल बलूनी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। वहीं हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी से राजमाला लक्ष्मी, अल्मोड़ा से अजय टम्टा व नैनीताल से अजय भट्ट को शानदार जीत मिली है।

खबर की लीड में लगी फोटो शायद यह आपको याद होगी। नहीं है तो हम बता देते हैं। यह फोटो आज अपने आप में एक खबर है। यह फोटो कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत के आंगन में पांच कमल के फूलों की है जो ऐन रामनवमी के अवसर पर खिले।

लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण से पूर्व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया में खासी वायरल हुई। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुदरत ने भी राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत के संकेत दे दिये हैं। ऐन रामनवमी के पावन अवसर पर ऐसा संयोग बना कि घर के आंगन में पहली दफा कमलदल खिले और वह भी पांच। यह भी गजब संयोग है कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव निशान भी कमल है और राज्य में लोकसभा सीट भी पांच हैं।

उन्होंने लिखा है कि यह कुदरत का अद्भुत संयोग है, जो प्रदेश के पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा की विजयश्री का संकेत दे रहा है। डा. रावत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘‘रामनवमी के अवसर पर उनके आंगन में पहली बार कमलदल खिले हैं और वह भी पांच। प्रकृति ने पांच कमल फूल खिला कर प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का शुभाशीष दिया है।’’ कुदरत के साफ सकेंतों पर उन्होंने तब कहा कि घर के आंगन में रामनवमी के पर्व पर पांच कमल के फूल खिलना अद्भुत संयोग है। प्रकृति ने पहले ही प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खिलने के संकेत दे दिये हैं। निश्चत तौर पर प्रदेश की जनता पिछली बार की भांति इस बार भी पांचों लोकसभा सीट पर कमल खिलायेगी और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सशक्त सरकार के गठन में भागीदार बनेगी। उन्होंने कहा कि पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवार पांच लाख से अधिक वोटों से विजयश्री भी प्राप्त करेंगे।

आंगन में खिले कमलदल के रूप में मिले कुदरत के संकेत आज स्पष्ट हो गए हैं। लोगों का कहना है कि आज तो सिर्फ नतीजे घोषित हुए हैं जीत तो रामनवमी को खिले कमलदल ने पहले ही स्पष्ट कर दी थी।

अन्य खबर