तीन राज्यों में जीत पर उत्तराखंड भाजपा में जबरदस्त उत्साह

तीन राज्यों में जीत पर उत्तराखंड भाजपा में जबरदस्त उत्साह

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने से उत्तराखंड भाजपा में जबरदस्त उत्साह है। यहां पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया गया। वहीं सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं अपनी खुशी के साथ ही जीत के लिए अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है। विकासवाद और सुशासन की ऐतिहासिक विजय……जय भाजपा-तय भाजपा !

वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रताओं के साथ प्रचंड जीत का उत्सव का उत्सव मनाया, इसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक्स हैंडल पर लिखा हैः-

जीत की हैट्रिक!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी जी के विजनरी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना मोदी सरकार पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास को दर्शाता है।

यह जीत जनता की जीत है, पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है। सभी सम्मानित मतदाता भाई-बहनों एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाइयां।

कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा हैः-

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उत्कृष्ट नेतृत्व और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री जेपी नड्डा जी की कुशल अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। जनता ने ष्मोदी जी की गारंटीष् और कमल के निशान को वोट दिया है।
यह जीत मोदी जी के विजन की जीत है। अथक परिश्रम और समर्पण की जीत है। सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को ढेर सारी बधाई। मुझे विश्वास है कि अब तीनों राज्यों में डबल इंजन सरकार के अंतर्गत विकास का रथ तेजी से आगे बढ़ेगा।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा हैः-


यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है।

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए लिखा हैः-
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता-जनार्दन ने भाजपा को प्रचंड भगवा जनादेश दिया है। भाजपा की इस प्रचंड जीत के लिए तीनों राज्यों की देवमयी जनता और पार्टी के करोड़ों समर्पित कार्यकर्ता साथियों को ढेरों बधाईयां व शुभकामनाएं देता हूं।
इसी जोश, उत्साह और विश्वास के साथ हम सभी पुनः 2024 में केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं।

अन्य खबर