मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत आज ये दिग्गज करेंगे नामांकन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत आज ये दिग्गज करेंगे नामांकन

नैनीताल: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ आज और कल का दिन शेष है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवकाश के कारण नामांकन नहीं हुआ। ऐसे में आज और कल बड़ी तादाद में प्रत्यशी नामांकन करेंगे। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत बंशीधर भगत, सुमित हृदयेश, सरिता आर्य, त्रिलोक सिंह चीमा, युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह नामांकन दाखिल करेंगे।

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से नामांकन दाखिल करेंगे। वह दो दिनों से खटीमा में जमे हुए हैं। धामी करीब 11 बजे से नामांकन करने जाएंगे। बुधवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चनाव प्रचार पर मंथन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस चुनाव की कमान मैं नहीं बल्कि आप ही लोग संभाले। क्योंकि सीएम होने के कारण मुझे पूरे प्रदेश में भ्रमण पर रहना होगा। हर सीट पर कैंपेन के लिए जाना हो होगा।
  • कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत आज नामांकन करेंगे। पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बंशीधर भगत तहसील कार्यालय कालाढूंगी में 10:30 बजे नामांकन करेंगे। इसके लिए भगत ने अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 का पालन करते हुए आज वह नामांकन दाखिल करेंगे।
  • 11 हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश जी नामांकन करेंगे।
  • नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य, आम आदमी पार्टी के डॉ भुवन चंद्र आर्य व उत्तराखंड क्रांति दल के ओमप्रकाश उर्फ सुभाष चंद्र नामांकन दाखिल करेंगे।
  • काशीपुर से आज कांग्रेस की तरफ से युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं बीजेपी की तरफ से त्रिलोक सिंह चीमा भी नामांकन करेंगे। बसपा से पार्टी के उम्मीदवार गगन कांबोज भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
  • डीडीहाट से आज कांग्रेस के प्रदीप पाल, गंगोलीहाट से कांग्रेस के खजान गुड्डू नामांकन करेंगे।
  • गदरपुर से शिक्षा मंत्री पांडेय 11 बजे पर्चा भरेंगे
  • कांग्रेस की मीना शर्मा पर्चा जमा करेंगी 11 बजे
  • भाजपा से राजेश शुक्ला व कांग्रेस से पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ नामांकन पत्र जमा करेंगे पूर्वाह्न 11 बजे
  • सितारगंज से भाजपा प्रत्शशी सौरभ बहुगुणा 11 बजे व कांग्रेस से नव तेजपाल सिंह एक बजे नामांकन पत्र जमा करेंगे।
  • चंपावत से कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल, बसपा प्रत्याशी राकेश वर्मा, और सपा प्रत्याशी मौ. हारून नामांकन करेंगे।
  • रामनगर से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र पाल नामांकन कराएंगे।
उत्तराखंड राजनीति