पहाड़ी टूटकर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर गिरी, चारधाम यात्रा पर ट्रैफिक बाधित

पहाड़ी टूटकर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर गिरी, चारधाम यात्रा पर ट्रैफिक बाधित

चमोली जिले में पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने से ट्रैफिक बुरी तरह से बाधित हुआ है। मंगलवार को कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के नजदीक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर जा गिरा। पहाड़ी के टूटकर हाईवे पर गिरने से बदरीनाथ यात्रा भी बाधित हुई है। ट्रैफिक बाधित होने के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। काफी मशक्कत के बाद हाईवे पर ट्रैफिक दोबारा शुरू हो गया।

जिला प्रशासन और एनएच की टीम टूटी पहाड़ी के हिस्से को हटाने का प्रयास कर रही । हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं है। बदरीनाथ हाईवे बाधित होने से चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने चमाेली जिले में बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया है। 

उत्तराखंड