नैनीताल के लेकब्रिज टैक्स व पार्किंग ठेके विवाद में शहरी विकास मंत्री ने निदेशक से मांगी रिपोर्ट

नैनीताल के लेकब्रिज टैक्स व पार्किंग ठेके विवाद में शहरी विकास मंत्री ने निदेशक से मांगी रिपोर्ट

नैनीताल: सरोवरनगरी में लेकब्रिज टैक्स वसूली व पार्किंग ठेके की निविदा में गड़बड़ी के मामले की शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निदेशक शहरी विकास से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। शहरी विकास मंत्री को विधायक सरिता आर्य ने पत्र भेजकर मामले की शिकायत की थी। निदेशक शहरी विकास ने जिलाधिकारी नैनीताल से पूरे प्रकरण की जांच कर तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने की अपेक्षा की है। इधर डीएम ने एसडीएम से जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है

विधायक सरिता आर्य ने पांच अप्रैल को शहरी विकास मंत्री को भेजे गए पत्र में कहा कि नैनीताल नगरपालिका लेकब्रिज टैक्स तथा फ्लैट पार्किंग का ठेका बिना निविदा आमंत्रित किए नियम विरुद्ध तरीके से पहले के ठेकेदार को फायदा पहुंचाने की मंशा करते हुए ठेका अवधि को बढ़ा दिया गया है। बिना निविदा आमंत्रित किए गए व्यक्ति विशेष को ठेका देकर न सिर्फ सरकार को राजस्व की हानि हुई है बल्कि सरकार की पारदर्शिता की नीति पर जनता की ओर से प्रश्नचिह्नï लगाए जा रहे हैं। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। आम जनता में पालिका अधिकारियों के इस निर्णय से आक्रोशा व्याप्त है। विधायक ने मंत्री से इस प्रकरण का स्वत: संज्ञान लेकर निविदा को निरस्त कर दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच कर सख्त कार्रवाई करने और फिर से नई निविदा आमंत्रित करने का आदेश जारी करने का आग्रह किया। विधायक के अनुरोध पर शहरी विकास मंत्री ने तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है।
इधर निदेशक शहरी विकास ललित मोहन रयाल ने डीएम नैनीताल से इस मामले की सक्षम अधिकारी से जांच कराकर आख्या सहित तीन दिन में निदेशालय को अवगत कराने को कहा है। मंत्री के आदेश पर जांच प्रक्रिया शुरू होने से हड़कंप मचा है।

अन्य खबर