जम्मू के पुंछ में शहीद हुए उत्तराखंड के दो लाल, घरों में छाया मातम

जम्मू के पुंछ में शहीद हुए उत्तराखंड के दो लाल, घरों में छाया मातम

देहरादून। जम्‍मू के पूंछ जिले के नाढ़खास में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उत्‍तराखंड के चमोली और टिहरी गढ़वाल जनपद के रहने वाले सेना के दो जवान शहीद हो गए। शहीदों की पहचान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (26) निवासी गांव विमाण तहसील नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल और राइफलमैन योगंबर सिंह (27) निवासी संकरी तहसील पोखारी जिला चमोली के रूप में हुई है। जैसे ही इसकी सूचना स्‍वजनों को मिली को घर में मातम छा गया।

टिहरी का जवान शहीद, घर मे मचा कोहराम

टिहरी नरेंद्रनगर ब्लाक के विमाण गांव निवासी सैनिक विक्रम सिंह नेगी के शहीद होने की खबर सुनने के बाद उनके परिवार और गांव में कोहराम मच गया। आज सुबह 11 बजे सेना हेड क्वार्टर से शहीद विक्रम नेगी के स्वजन को फोन आया। जिसमें उसके शहीद होने की जानकारी दी गई थी। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विक्रम पांच साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। शहीद के माता पिता और उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। शहीद की खबर आने से 95 वर्षीय दादी भी सदमे में है। इस संबंध में नरेंद्रनगर एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया सैनिक के शहीद होने की सूचना मिली है, लेकिन अभी सेना की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में जानकारी ली जा रही है।

अन्य खबर