चारधाम यात्रा मार्ग के लिए यलो अलर्ट जारी, ज्यादातर इलाकों में बारिश से गिरा तापमान

चारधाम यात्रा मार्ग के लिए यलो अलर्ट जारी, ज्यादातर इलाकों में बारिश से गिरा तापमान

देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार को दिनभर बादल मंडराने के साथ ही ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को चारधाम यात्रा मार्ग पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने और तेज बौछारें पड़ने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में सतर्कता बरतने की सलाह

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड में आज भी मौसम बदला हुआ रह सकता है। चारधाम यात्रा मार्ग पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने और तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड मौसम