गढ़वाल मंडल के सभी गैस गौदाम, पेट्रोल पंप व टूरिस्ट गेस्ट हाऊसों का निरीक्षण करें एम0डी0 जीएमवीएन: आयुक्त
आयुक्त ने जिला चिकित्सालय पौड़ी, गैस गौदाम व नगर पालिका पौड़ी का निरीक्षण
पौड़ी: आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डे ने मंण्डल मुख्यालय पौड़ी स्थित जिला चिकित्सालय, गैस गोदाम व नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल ने एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इण्टरनेट कनेक्टीविटी सुचारु कराने व चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को चाकचौबंध बनाने के निर्देश दिये हैं वहीं इण्डेन गैस गोदाम में अग्निशमन यंत्रों की निष्क्रियता को लेकर एमडी जीएमवीएन को सेप्टी ऑडिट करवाने के निर्देश दिये हैं।
जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए आयुक्त गढ़वाल ने इमरजेंसी, फार्मेंसी, सर्जरी व हड्डी रोग ओपीडी, सेम्पल जांच लैब, दवा वितरण कक्ष, दवाई स्टोर, आईसीयू व क्षय रोग नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। मेडिकल स्टोर में इण्टरनेट की असुविधा के चलते दवाओं के स्टॉक का ऑनलाईन अवलोेकन नहीं हो सका जिसपर आयुक्त ने सी0एम0ओ0 व प्रबंधक महंत इन्द्रेश शाखा पौड़ी को चिकित्सालय परिसर को इण्टरनेट सुविधा से आच्छादित करने के निर्देश दिये। क्षय नियंत्रण केन्द्र में मरीजों के आंकडो में अशुद्धियां व विरोधाभास को लेकर उन्होंने जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी को पंजीका में स्पष्ट आंकडे दर्ज करने को कहा। उन्होंने मरीजों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता व वार्डों में बेड सीट को निरंतर बदलने के लिए जैसी अन्य बारीकियों पर सीएमओ को नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त द्वारा चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मरीजों व तीमारदारों से फीडबैक लिया, इस दौरान कुछ तीमारदारों ने चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती किये जाने की आवश्यकता बताई।
इसके उपरान्त उन्हांेनेे सीविल लाईन स्थित इण्डेन गैस गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में लगे अग्निशमन यंत्र निष्क्रिय अवस्था में पाये गये साथ ही उनकी एक्सपायरी व रिफिलिंग डेट का कोई उल्लेख नहीं पाया गया। रिहायशी ईलाके के ठीक बीचो-बीच बने गैस गोदाम में अग्निशमन यंत्रों की निष्क्रियता को गम्भीरता से लेते हुए आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि गढ़वाल मण्डल के सभी गैस गौदामों, पेट्रोल पम्पों व टूरिस्ट गेस्ट हाऊसों का एक सप्ताह के भीतर सेफ्टी ऑडिट करवाने के लिए एम0डी0 जीएमवीएन को निर्देश दिये हैं।
इसके उपरान्त उन्होंने कार्यालय नगर पालिका परिषद पौड़ी का निरीक्षण करते हुए प्रशासक को शहर में साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंध रखने, नालियों में जलभराव की स्थितियों पर नजर रखने, शहर की सभी स्ट्रीट लाईट को दुरुस्थ रखने के निर्देश दिये। बरसात में पनपने वाले वैक्टर जनित रोगों से शहर वासियों की सुरक्षा हेतु नियमित रुप से फॉगिंग व काई जमे स्लोप वाले पैदल रास्तों में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंनेे शहर के आसपास वन्य जीवों की सम्भावित मौजूदगी के दृष्टिगत पालिका परिधि क्षेत्रांतर्गत झाड़ी का कटान करवाने के भी निर्देश दिये हैं।
मौके पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, अपर आयुक्त नरेन्द्र क्वीरियाल, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, तहसीलदार दिवान सिंह राणा, ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी गौरव भसीन आदि उपस्थित थे।