हल्द्वानी : हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जयदेवपुर में कुमाऊंनी लोगों की बस्ती में दूसरे समुदाय के लोगों ने प्लॉट खरीदे हैं, जिस पर वह भवन निर्माण करा रहे हैं। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने निर्माण कार्य रोकते हुए मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि यह पहाडि़यों का मोहल्ला है यहां दूसरी संस्कृति के लोगों को नहीं बसने देंगे। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। लोगों का समझाने का प्रयास जारी है।
हल्द्वानी के आरटीओ रोड स्थित जयदेव पुर में कुमाऊंनी बस्ती के लोगों ने डीलर पर दूसरे समुदाय के लोगों को जमीन बेचने का विरोध किया। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, भवन निर्माण शुरू हुआ तो इसकी सूचना मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विपरीत संस्कृति के लोगों का विरोध शुरू कर दिया है। मामले की सूचना मिलते ही आरटीओ रोड पुलिस चौकी से कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं है।
कांग्रेस कमेटी के वार्ड अध्यक्ष उमेश बधानी ने बताया कि चार से पांच विशेष समुदाय के लोगों को प्लाट बेचे गए हैं। जिसके विरोध में पूरा मोहल्ला एकत्र हो गया है। करीब डेढ़ साल पहले यह खरीद की गई थी जिसमें करीब 10,000 स्क्वायर फीट के पांच प्लाट शामिल हैं। मोहल्ले की शांति कोरंगा ने बताया कि यह पहाड़ियों का मोहल्ला है और यहां पर दूसरी संस्कृति के लोगों को किसी भी हाल में बस में नहीं दिया जाएगा। सभी लोग मिलकर अलग कल्चर का विरोध कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं, उन्हें इस मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले ही समस्या के बारे में सोचा जाएगा तो बाद में दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर कुणाल कार्की, रविंद्र सिंह, राजीव जोशी, बंटी पांडे, मदन सिंह रावत, नारायण दानू, शेखर रावत, हरीश लटवाल, मंजय, भुवन जोशी, योगेश जोशी, देवेंद्र बिष्ट, शांति कोरंगा, तारा कोरंगा, बीना बिष्ट, इंदु बधानी, प्रेमा उप्रेती गीता नेगी, संगीता उपाध्याय, सुनीता, दीपा, रंजना, नीतू, कुंती, हंसा पांडे आदि मौजूद रहे।