देहरादून। सहकारिता बैंक में भर्ती घपले की जांच और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने प्रेस वार्ता की। कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जांच एसआईटी या फिर विजिलेंस से कराई जाए। उन्होंने कहा कि एक छोटा अधिकारी अपने बड़े अधिकारी की जांच कैसे कर सकता है। इसमें कई बड़े अफसरों के अलावा शासन तक आंच आ सकती है। उन्होंने बताया कि भर्ती घोटाले से जुड़े कुछ दस्तावेज उन्होंने विभाग को उपलब्ध कराएं हैं।