कांवड़ा यात्रा की तैयारियों में लापरवाही पर भड़के डीएम

कांवड़ा यात्रा की तैयारियों में लापरवाही पर भड़के डीएम

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा का आगाज 14 जुलाई को होगा। एक महीने तक चलने वाली यात्रा में नीलकंठ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं मिले, इसके लिए जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर अभी तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने सफाई, पेयजल समस्या, नीलकंठ मोटर मार्ग की मरम्मत नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी। 10 जुलाई तक बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

शनिवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित डीएम कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग, जलसंस्थान, नगर निकाय, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जिलाधिकारी जोगदंडे ने नीलकंठ कांवड यात्रा के बाबत में पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का कितना अनुपालन हुआ इसकी विभागवार जानकारी ली। उन्होंने पेयजल निगम, नीलकंठ स्वच्छता समिति व जिला पंचायत द्वारा पूर्व के निर्देशों के क्रम में पेयजल आपूर्ति तथा साफ-सफाई और आवारा पशु नियंत्रण के संबंध में कार्रवाई नहीं होने पर विभागीय अधिकारियों की क्लास ली। चेताया कि पेयजल आपूर्ति, मोबाइल शौचालय, साफ-सफाई और आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को पेयजल की निरंतर व्यवस्था के साथ-साथ टैंकरों के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने और लीकेज की समस्या को दूर करने के निर्देश दिये। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, सीओ वैभव सैनी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी डीपी सिंह, जलकल अभियंता अनिल नेगी, एसडीओ यूपीसीएल रवि अरोड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरूवाण, आदेश तोमर, गुरुपाल बत्रा, मदन रावत, त्रिवेंद्र नेगी, दिनेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इंसेट…

कांवड़ यात्रा में यह होगी व्यवस्थाएं

  • नीलकंठ मेला क्षेत्र में प्रत्येक रेस्टोरेंट, ढाबों में अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट सार्वजनिक रूप से चस्पा करनी होगी।
  • नीलकंठ पैदल मार्ग पर वन्य जीवों से सुरक्षा के लिए बाघखाला से नीलकंठ मंदिर तक सोलर लाइटें लगेंगी।
  • यात्रा रूटों के विभिन्न प्वाइंटों पर चिकित्सा टीम सहित एंबुलेंस और पर्याप्त दवा की व्यवस्था रहेगी।
  • कांवड़ यात्रा को नशा मुक्त बनाने के लिए आबाकारी विभाग नीलकंठ मेला क्षेत्र में करेगा निगरानी।
  • पूर्व में चिह्नित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, इसकी देख-रेख ग्राम पंचायत स्तर पर होगी।
  • नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक बाघखाला के पास अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करेगी।

यात्रा से पहले पैचवर्क पूरा करें

ऋषिकेश। नीलकंठ मोटर मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। मार्ग पर कई स्थानों पर बने गड्ढे हादसों का कारण बन सकते हैं। समस्या के दूर नहीं होने पर डीएम पौड़ी ने लोनिवि से मोटर मार्ग के बारे में जानकारी ली। पूछा कि पैचवर्क अभी तक क्यों नहीं हुआ ? डीएम ने गरूड़चटटी, रत्तापानी, घट्टूगाड में पैचवर्क कार्य यात्रा से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य खबर