सहायक उपकरण वितरण किए

सहायक उपकरण वितरण किए

पिथौरागढ़
दिव्यांग जनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए जाने के उद्देश्य से विकास भवन प्रांगण में जिला प्रशासन के तत्वाधान में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, नगरपालिका पिथौरागढ़ अध्यक्ष राजेंद्र रावत एवं मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी द्वारा 127 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीपिका बोहरा ने अपने सम्बोधन में दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी अंग के न रहने पर मानसिक रूप से कमजोर न पड़े। अपने आप को मजबूत बनाये। स्वरोजगार व रोजगार पाने के लिए प्रयास करें! प्रशिक्षण लें तथा कुछ न कुछ कार्य अवश्य करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2021-22 में एडिप योजना के अन्तर्गत जनपद में 127 दिव्यांगजनों का परीक्षण हुआ था,जिन्हें मंगलवार को शिविर का आयोजन कर सहायक उपकरण वितरित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांग जनों को व्हील चेयर, सीपी चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट कैन, रोलेटर, छड़ी, बैशाखी, मानसिक बच्चों की किट आदि वितरित किये गये हैं।
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाये गये। इन दिव्यांगों को आगामी समय में सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

अन्य खबर उत्तराखंड