हाईकोर्ट में फैसले के बाद व्यवसायियों में खुशी, मार्गों पर यातायात सुचारू, पहुंच रहे श्रद्धालु

हाईकोर्ट में फैसले के बाद व्यवसायियों में खुशी, मार्गों पर यातायात सुचारू, पहुंच रहे श्रद्धालु

उत्तराखंड चारधाम यात्रा बुधवार को भी सुचारू है। वहीं राजधानी देहरादून के साथ राज्य के सभी इलाकों में मौसम भी साफ बना हुआ है। उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुनोत्रीधाम सहित यमुनाघाटी में मौसम साफ है। यहां धूप खिली हुई है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद यात्रा व्यवसाय से जुडे़ लोगों में यात्रा बेहतर चलने की उम्मीद जगी है।

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन करेंगे निरीक्षण
यमुनोत्रीधाम तीर्थपुरोहित मनमोहन उनियाल, आशुतोष उनियाल और अनोज उनियाल का कहना है कि यात्रा का एक माह का समय बाकी है। यात्रियों के अच्छी संख्या में आने की उम्मीद जगी है। केदारनाथ यात्रा सुचारू है। सोनप्रयाग से अब तक 300 से अधिक यात्री धाम के लिए रवाना हो चुके हैं।

वहीं गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन आज (बुधवार) ऋषिकेश चारधाम यात्रा टर्मिनल स्थित चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन एवं चारधाम यात्रा सीजनल सहायता केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे।

अन्य खबर